उज्ज्वला गैस धारकों फ्री सिलेंडर

उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को मिलेगा मुफ़्त गैस सिलेंडर।
इटावा।जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने कोविड-19 करोना वायरस वैष्विक महामारी के दृष्टिगत  जनपद समस्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को सूचित किया है कि आयल कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया है कि तीन महीने(अप्रैल,मई व जून 2020) के लिए उज्ज्वना योजना के ग्राहको को मुफ्त एलपीजी सिलण्डर देने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया निम्नानुसार की जायेगी।
    उन्होने बताया कि उज्ज्वला योजना 01 अप्रैल से  30 जून 2020 तक घरेलू बुकिंग गैस सिलेण्डर(14.2/05 कि.ग्रा) के लिए लागू है, 04 अप्रैल से सभी उज्ज्वला ग्राहको के लिंक बैंक खाते में पहली रिफिल के लिए निर्धारित खुदरा बिक्री मूल्य( आरएसपी) स्थानान्तरित की जा रही है, खातो में पहले सिलण्डर की धनराशि आने के पश्चात डिलीवरी मैन/एजेन्सी को नगद भुगतान करने के बाद ही सिलण्डर प्राप्त होगा तथा पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर आये ओटीपी नम्बर का मिलान करने के बाद डिलीवरी मैन द्वारा गैस सिलण्डर की डिलीवरी दी जायेगी।
    उन्होने बताया कि अगले माह की 02 तारीख तक आयल कम्पनी द्वारा उस महीने की बिक्री मूल्य के बराबर अग्रिम धनराशि उज्ज्वला ग्राहक के लिंक बैंक खाते में धनराशि तभी स्थानान्तरित की जायेगी जब ग्राहक द्वारा पिछले माह मे निःशुल्क  रिफिल का लाभ उठाया गया हो। उज्ज्वला ग्राहको को एक महा में केवल 14.2 किग्रा का एक एवं 5 किग्रा के तीन ही गैस सिलण्डर निःशुल्क दिये जायेगे। यदि उज्ज्वला ग्राहक इन तीन महीनों  की अवधि में निःशुल्क रिफिल नहीं लेता है तो वह 31 मार्च 2021 तक रिफिल लेने के लिए दी गयी अग्रिम धनराशि का उपयोग कर सकता है अर्थात माह अप्रैल 2020 में आने वाली प्रथम किस्त का उपयोग तो कर लेगा परन्तु आगामी 02 किस्तो से वंचित रहेगा। सभी उपभोक्ता आनलाइन बुकिंग कराये घर पर ही आपूर्ति होगी जनपद में पर्याप्त मात्रा में गैस उपलब्ध है  बुकिंग करने के लिए  मो0 नं09726024365 का प्रयोग करे।