पुलिस का एक रूप यह भी
ट्वीट की सूचना पर इटावा पुलिस ने 50किमी दूर दवा जा कर दी।
इटावा।दिल्ली लॉकडाउन में फंसे युवक ने ट्वीट कर अपने बीमार पिता की दवा खत्म होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस ने 50 किलोमीटर दूर जाकर दवा दी।
इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि आज एक बजे कुलदीप सिंह नाम के आदमी ने ट्वीट किया कि वे पुलिस की डायल112पर केई बार कौशिश कर चुके हैं लेकिन सम्पर्क नहीं हो पा रहा है कृपया मुझसे बात करें डायल 112 को बताया गया तो ज्ञात हुआ कि कुलदीप के पिता की दवा खत्म हो गई है। पुलिस ने A स्थान से C स्थान तक 50 किमी की दूरी तय करके औरैया बॉर्डर पर बीमार युवक तक दवाई पहुंचाई।