सोशल डिस्टैन्सिंग को बढ़ावा देने के लिए होम डिलीवरी सेवा शुरू
इटावा। कोरोना जैसी भयावह महामारी से निपटने के लिए सबसे महत्वपूर्ण- " *सोशल डिस्टैन्सिंग* " को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक वस्तुओं की " *होम डिलीवरी* "बड़े मेट्रो शहरों में आसान है, लेकिन इटावा जैसे छोटे शहर ,जहाँ यद्यपि प्रशासन और सरकारी तंत्र युद्धस्तर पर जी जान से लगा हुआ है, उसके बाद भी गरीब, बुजुर्ग, दिव्यांग और निराश्रित महिलाओं को यह सुविधा पूर्णतः नहीं मिल पा रही है.. प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाते हुए अब हमारे विशेष रूप से डिजाइन किये गए " *कोरोना_हेल्पलाइन_वाहन* "शुरू।
इंजिनियर हरि किशोर तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण चल रहे लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने के लिए तय समय के अनुसार इन इलाकों में फ्री डोर-टू-डोर डिलीवरी करेंगे. आपको घर बैठे MRP पर ज़रूरत के सामान मिलेंगे और गरीब तबके को हमारे कार्यकर्ता निशुल्क गेहूं, आटा, सत्तू इत्यादि देंगे.. बस, तो ऑर्डर देकर बेफिक्र हो जाइए और लॉक डाउन का पालन कर इस महामारी से निपटने में मदद कीजिये.... घर में रहें और सुरक्षित रहें।