संक्रमण रोधी रूम बनाया गया
इटावा।आर्दश नगर पंचायत इकदिल द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है इसके अंतर्गत अस्थाई संक्रमण रोधी रूम बनाया गया है जिसमें प्रोफाइल एल्कोहल द्वारा स्प्रे किया जाएगा। टेंट द्वारा बनाए गए इस रूम को प्रोफाइल और एल्कोहल का स्प्रे कर सके संक्रमण से बचाव किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सौरभ दीक्षित ने बताया कि कस्बे के अंदर कोई भी व्यक्ति अंदर आएगा तो इस रूम के अंदर होकर आएगा जिससे कि उसको पूर्ण रूप सैनिटाइज कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक जो लोग नगर में सामान की खरीदारी करने के लिए निकलेंगे सभी लोग इसी टेंट रूम से पैदल निकलेंगे पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी व अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे भी इसी सैनिटाइजर टेंट से निकलेंगे और नगर में दोपहिया वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है।यही एक तरीका है जिससे पूरे कस्बे को सैनिटाइज किया जा सके और कोरोनावायरस संक्रमण से रक्षा हो सकेगी ।
संक्रमण रोधी रूम बनाया गया