सभी ई ओ नगर क्षेत्र को सैनेटाइज करें-- जिलाधिकारी
इटावा। इटावा जिला अधिकारी जे बी सिंह ने सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों एवं अधिशासी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए अपने अपने नगर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर जैसे स्कूल, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, स्टेशन, गली, मोहल्ले आदि सब की साफ सफाई एवं प्रतिदिन हर स्थानों कै सैनेटाइज किया जाए। जिसकी रिपोर्ट रोजजिलाधिकारी को दी जाए।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि जनपद को हर दशा में कोरोनावायरस मुक्त रखना ही लक्ष्य है साथ ही साथ उन्होंने जनमानस से भी अपील की है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें। बिना किसी कारण से सड़क पर नहीं निकले।