इटावा 13 अप्रैल, 2020 - जिलाधिकारी जे. बी. सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जनपद में करोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत सम्पूर्ण लाॅक डाउन के दौरान समस्त शिक्षण संस्थायें व संस्थाओं की बस सेवा भी बन्द चल रही है और कतिपय निजी शिक्षण संस्थाओं के वाहन चालकों द्वारा अभिभावकों से लाॅक डाउन की अवधि का पैसा वसूला जा रहा है। यह स्थिति उचित नही है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त शिक्षण संस्थाओं के बस चालकों को निर्देशित किया है कि लाॅक डाउन के दौरान शिक्षण संस्थाओं के बन्द होने की अवधि का वाहन चालकों द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से किसी भी प्रकार का पैसा नही लिया जायेगा और यदि किसी वाहन चालक द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
लाॅक डाउन के दौरान रिक्शा एवं बस फ्रीस ना लें- डीएम