कोई भी स्कूल छात्र की फीस जमा ना होने पर नाम नहीं कटेगा--- जिलाधिकारी
इटावा। कोरोनावायरस से बचाव के लिये गए लॉक डाउन के कारण जिले के समस्त शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए है जिसके बाद भी कई संस्थान अप्रैल मई जून की फीस जमा कराने के लिये अभिभवकों पर दबाब बना रहे है। इस सूचना की जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने आदेश जारी कर बताया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को आदेशित किया जाता है कि इस अवधि के लिये किसी भी अभिवावक को फीस जमा करने के बाध्य नही करेंगे। साथ ही विद्यालयों द्वारा चलाई जा रही ऑन लाइन पढ़ाई से किसी विद्यार्थी को बंचित नही करेंगे और न ही किसी छात्र छात्राओं का नाम नही काटेंगे। कई अभिभावक लॉक डाउन के दौरान फीस जमा करने में असमर्थ है। ऐसे में आपदा समाप्त होने के बाद इस अवधि की त्रैमासिक फीस को आगामी महीनों में समायोजित करेंगे। इस सम्बंध में कल मुख्यमंत्री और मीडिया के बीच हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी यह बात उठी थी और अभिभावकों की ओर से जिलाधिकारी महोदय से फीस माफी की मांग की गई थी जिसके बाद प्रशासन द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया।
कोई स्कूल फ्रीस जाम ना होने पर छात्रों के नाम ना काटे