इटावा।शासन द्वारा निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों के मनरेगा/जनधन खातों में जो पैसा भेजा गया है लेकिन एक अफवाह के कारण खाताधारक एकसाथ पैसे निकालने आ रहें हैं जिससे लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है।
जिलाधिकारी जे बी सिंह ने बताया कि लाभार्थी कभी भी आवश्यकता अनुसार बैंक से उसको निकाल सकते है,कुछ लोगों के द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि इस पैसे को तुरंत निकाल ले नहीं तो सरकार इसको वापिस ले लेगी,यह खबर सरासर झूठी है,लॉक डाउन को देखते हुए लाभार्थी इस पैसे को लेकर हड़बड़ाहट न दिखाये आराम से बाद में निकाले,घर पर रहे सुरक्षित रहे,क्योंकि उनका पैसा खातों में सुरक्षित है।
जन-धन खाताधारक आराम से निकले पैसे