कोरोनावायरस से संक्रमित 14 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
इटावा।एक रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में एक कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था जिसकी यात्रा इतिहास में इटावा के शहर और गांव चितभवन के दस लोगों के सम्पर्क में आना बताया गया था।
इटावा जिला प्रशासन ने दिनांक 07/04/2020 को प्राप्त सूचना के आधार पर सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम चितभवन से 10, तकिया क्षेत्र से 02 लोगों समेत कुल 14 लोगों को आगरा में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने की सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा ऐहतियात व सुरक्षा की दृष्टि से आइसोलेशन के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन सभी संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल लखनऊ प्रयोगशाला भेजे गए थे। आज दिनांक 09/04/2020 को प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के आधार पर सभी जांच सैंपल निगेटिव पाए गए है। फिलहाल इन सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए गए है।