इटावा में भी मिला कोरोनावायरस पोजेटिव

इटावा में पाया गया पहला कोरोना पोजेटिव कानपुर शिफ्ट किया गया।


इटावा। सैफई पीजीआई में कोरोनावायरस की जांच में  एक व्यक्ति पोजेटिव निकला जो नगलाभगत,जसंवतनगर इटावा का निवासी है। 
       उप जिला अधिकारी सदर ने बताया कि उस व्यक्ति का नाम धर्म वीर पुत्र रमाकांत है जिसकी आयु 40 वर्ष है मेडिकल टीम मोके पर मौजूद हैं व्यक्ति को कानपुर शिफ्ट कर दिया गया है और उसके घर और उस क्षेत्र के एक किलोमीटर को किया गया सील,सभी की की जाएगी जांच।