नगला भगत गांव को सील किया गया-- जिलाधिकारी जे बी सिंह
इटावा।जसवंतनगर के नगला भगत में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।जिलाधिकारी जे.बी.सिंह ने बताया कि पूरे गांव को सील कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज़ कराया जा रहा है,इसके साथ ही स्थानीय निवासियों की जांच के लिये सैम्पल कलेक्शन टीम को गांव में भेज दिया गया है। जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि पेशेंट की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है ताकि उसके संपर्क में आये अन्य लोगों की जांच कर वायरस को फैलने से रोका जा सके।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग धैर्य से काम लें और लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें तथा अपने घर पर सुरक्षित रहें।इस वायरस से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वो है सोसल डिस्टेंसिंग।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी सुविधा पहले से ही उपलब्ध करा दी गई है इसलिये कोशिश करें कि घर पर सामान मंगालें बाहर न निकलें तभी आप स्वयं और अपने परिवार को इस खतरनाक वायरस से बचा सकते हैं।