माउण्ट लिट्रा स्कूल ने आनलाईन कक्षाएं शुरू की --विकास यादव
इटावा। कोरोना वायरस महामारी की वज़ह चल रहे लाॅकडाउन से स्कूल एवं अन्य संस्थाओं के बन्द होने से सभी तरह के कार्य बाधित हैं। विशेष तौर पर छात्रों का शिक्षा का नुक़सान अधिक हो रहा है अतः माउंट लिट्रा स्कूल,इटावा में आॅनलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही है।
उक्त जानकारी कालेज के वाइस चेयरमैन विकास यादव ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं के पूर्णतः बन्द होने से शिक्षण कार्य भी प्रभावित है।इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए माउण्ट लिट्रा स्कूल,इटावा ने स्कूल का वार्षिक रिजल्ट आनलाईन घोषित किया।इसके साथ ही स्कूल द्वारा आनलाईन कक्षाएं भी प्रारम्भ की गयी हैं।
उन्होंने कहा कि कक्षा 12 की आनलाईन लाईव कक्षांए शुरू हो चुकी हैं और अन्य कक्षाओं की भी आनलाईन पढ़ाई शुरू होने जा रही है।इसमें स्कूल द्वारा बच्चों को स्कूल का घोषित एप, अध्यापकों द्वारा शिक्षण सामग्री और वाटसएप ग्रुपों के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जायेगा।ऐसे विषम समय में इस तरह के शिक्षण कार्य से बच्चों का पाठ्यक्रम भी प्रभावित नहीं होगा और बच्चे घर में सुरक्षित रहते हुए अपने अभिभावकों कीे देखरेख में अपनी पढ़ाई कर सकते है।