व्यंग्यकार सुमितप्रताप सम्मानित
इटावा। हिन्दी सेवा निधि ने युवा व्यंग्यकार सुमित प्रताप सिंह को सम्मानित किया। सेवा निधि की ओर से राजकुमार गुप्ता व साहित्यकार डा.कुश चतुर्वेदी ने पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हे सम्मानित किया। उन्हे शिशु बल्लभ अलंकरण से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान प्रख्यात कवि शिशु जी व बल्लभ जी की स्मृति में दिया जाता है। सुमित प्रताप सिंह को पर्यावरण छात्र संसद की ओर से भी सम्मानित किया गया। संयोजक डा. कैलाश यादव व संजय सक्सेना ने उन्हे सम्मानित किया।
सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि अपनी भाषा हिन्दी जो प्यार दुलार है,अपनापन है वह किसी दूसरी भाषा में नहीं हो सकता।अंग्रेजी पढ़ें लेकिन अपनी भाषा को न छोड़े। डॉ कुश चतुर्वेदी ने कहा कि हिन्दी सेवा निधि के सारस्वत सम्मान समारोह में सुमित प्रताप को सम्मानित किया जाना था लेकिन उनके न आने के कारण आज यह सम्मान दिया जा रहा है। सुमित प्रताप सिंह इटावा के निवासी हैं और दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं।विद्यालय के प्रबंधक डा.कैलाश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।विद्यालय की छात्राओं अंशिका स्वर्णिमा आदि ने स्वागत गीत व एक व्यग्य नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में स्मृति जादौन,शिवराज सिंह,राकेश यादव आदि मौजूद रहे।