सीओ पाण्डेय कानपुर परिक्षेत्र में अव्वल

इटावा।क्षेत्राधिकारी नगर एस एन वैभव पांडे  अपराधियों और अपराध पर नियंत्रण के मामले में फिर कानपुर परिक्षेत्र में अव्वल आए।
     कानपुर रेंज में सीओ सिटी एस एन वैभव पाण्डेय एक मात्र पुलिस अधिकारी जिनको अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर के मासिक ग्रेडिंग में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इससे पहले भी 2019 में अक्टूबर माह में सीओ चकननगर के तौर पर भी सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया था। लेकिन इस बार पूरे कानपुर परिक्षेत्र में एक मात्र प्रथम स्थान पाने वाले अधिकारी बने। पुलिस महानिदेशक की ग्रेडिंग प्रक्रिया में अपने सर्किल क्षेत्र में थाना क्षेत्र में लंबित मामलों के निपटारे और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मूल्यांकन के आधार पर नम्बर दिए जाते है जिसमे पाए जाने वाले नम्बर के आधार पर ग्रेड तय की जाती है । जिसमे इसबार सीओ सिटी एस एन वैभव पांडे एक मात्र ऐसे अधिकारी है जिनको 100 में से 84 नम्बर मिले है।