सीडीओ द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय भरेह का निरीक्षण

उच्च प्राथमिक विद्यालय भरेह का सीडीओ ने किया निरीक्षण


इटावा। उच्च प्राथमिक विद्यालय भरेह में फर्स पर टाइल्स लगने में रेत के स्थान पर मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा था जिसकी शिकायत सीडीओ इटावा राजा गणपति से की गई तो उन्होंने ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीडीओ को जांच करने के लिए भेजा।                
           सीडीओ ने इटावा टाइम्स को बताया कि उन्होंने कल खुद मौके पर जाकर स्थालीय निरीक्षण किया है और कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप करने के लिए निर्देश दिए और कार्य में हेर-फेर की गई तो कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। 
देखिये उच्च प्राथमिक विद्यालय भरेह में फरस पर लग रही टाइल्स में मौरंग की जगह मिट्टी का इस्तेमाल करके भरष्टाचार किया जा रहा।