लूट की योजना बनाते हुए पांच अभियुक्तों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया।
इटावा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते हुए 05 अभियुक्तों को 01 अवैध तमंचा व 02 चाकू सहित गिरफ्तार किया।
थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही पुलिस बल के साथ 14/15 फरवरी की रात कस्बा बकेवर में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैंकिग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की कछ संदिग्ध लोग चकरनगर रोड पर रेन्ज कोठी तिराहे के पास चकरनगर की तरफ जाने वाली रोड पर एक ALTO कार (रंग सफेद) के पास झाडियो में बैठकर आपस मे बातें कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया कि वहां कुछ सदंग्धि लोग एक ALTO कार (रंग सफेद) के पास झाडियों में छिपकर बैठकर बाते कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आज रात्रि में इसी स्थान पर लूट/चोरी की योजना को बना रहे थे ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 65/20 धारा 398/401 IPC मु0अ0सं0 66/20 धारा 3/25 आर्स एक्ट, मु0अ0सं0 67/2020 एवं मु0अ0सं0 68/20 धारा 4/25 आर्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में इमरान पुत्र इकराम कुरैशी नि0इस्लामनगर बाबरपुर,अजीतमल,आमिर पुत्र इकराम कुरैशी नि0 तकिया चौक मन्दिर के पास शिकोहाबाद फिरोजाबाद,आरिफ पुत्र सईद मंसूरी नि0 दलेलनगर अजीतमल औरेया,ताजुद्दीन पुत्र बहादुर कुरैशी नि0 बदनपुर गोहन जालौन,शाहरूख पत्र वसीम कुरैशी नि0 दलेललनगर अजीतमल औरेया शामिल हैं।इन अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर,दो अवैध चाकू,ALTO कार नम्बर UP 92 J9273