पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल तीन गिरफतार

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल तीन गिरफतार


इटावा। दिल्ली कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर दो दिन पहले थाना जसवंतनगर हाईवे पर मिर्ची से भरा लोडर लूटने वाले लुटेरों से क्राइम ब्रांच और जसवंतनगर पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
        पुलिस दल को बिना नंबर    की गाड़ी  का पीछा करते हुए  हुई भिड़ंत के दौरान गाड़ी में सवार थे पांच बदमाश। भागने की कोशिश में पुलिस की गोली से दो बदमाश हुए घायल जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया और तीन को गिरफ्तार किया गया है।