गौशाला सहित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी व प्राइमरी विद्यालय कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण ।
इटावा।जनपद में आज कांधनी स्थित गौशाला के निरीक्षण के पश्चात सामने ही स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने औचक निरीक्षण किया । जहां पहुंचकर विद्यालय के छात्रों से प्रभारी मंत्री व सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कई सवाल किये जिसका बच्चों ने सीधा जवाब दिया । जिसको सुनकर मंत्री जी और विधायक खुश हुई । बच्चों के खाने व नाश्ते को लेकर मंत्री जी ने सवाल पूछे तो बच्चों ने बताया कि, उन्हें सुबह नाश्ते में हलवा दूध,मैक्रोनी, केला ,चने व कभी तहरी दी जाती है । अनुशासन व पढ़ाई को लेकर भी उन्होंने कई सवाल पूछे तो बच्चों ने मंत्री जी को संतुष्टि भरा जवाब दिया सारे जवाबों को सुनकर प्रभारी मंत्री सदर विधायक ,जिलाधिकारी, एसडीएम सिद्धार्थ ने विद्यालय प्रशासन व प्रधानाचार्य की तारीफ की ।
आज के इस औचक निरीक्षण में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के साथ जिलाधिकारी जेबी सिंह,सदर विधायक सरिता भदौरिया,भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया ,सीडीओ डॉ राजा गणपति आर ,एसडीएम सदर सिद्धार्थ बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, महामंत्री अन्नू गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे बच्चों ने यह भी बताया कि उन्हें यहाँ अच्छा खाना व नाश्ता समय से मिलता है यहाँ उनकी देखभाल भी अच्छी तरीके से हो रही है और पठन-पाठन क्रिया भी सुचारू रूप से और विधिवत तरीके से हर दिन चलती है ,इसके अलावा यहाँ हमारे प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक हमारे लिये एक्स्ट्रा क्लास भी लेते है ।
विदित हो कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ही जनपद इटावा का एक मात्र ऐसा सरकारी विद्यालय है जिसमे साफ सफाई खान पान ,शिक्षण कार्य ,खेल कूद ,प्रतियोगिता विकास सहित छात्रों के लिये अन्य स्ववित्त पोषित प्राइवेट कालेजो की तुलना में कही बेहतर सुविधाएं दी जा रही है।