पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया सरल होगी

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया सरल होगी


इटावा। जनपद में पासपोर्ट बनाने की प्रकिया को सरल बनाने हेतु एम- पासपोर्ट मोबाइल एप प्रणाली के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पलिस अधीक्षक अपराध महेश सिंह अत्रि द्वारा जनपद के समस्त थानो को वितरित किये गये टैबलेट।
 अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महेश सिंह अत्रि ने बताया कि
डिजिटल उ0प्र0/ ई- ऑफिस के तहत 28.09.2019 को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एम- पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया यह एप्लीकेशन पारदर्शी, सरल,जांच में तीव्रता,जबाबदेही, डेटा सुरक्षा आदि गुणों से पूर्ण है।एम- पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन के माध्यम से आम नागरिकों को अपने पासपोर्ट की जांच में समय की बचत होगी जिससे पासपोर्ट शीघ्र उपलब्ध हो जायेगा। पूर्व में पासपोर्ट की जांच में 21 दिन का समय लगता था अब अधिकतम 07 दिन पूर्ण     में किया जायेगा इस एप्लीकेशन के माध्यम से बिना किसी अभिलेख के पुलिसजांच की जायेगी। पुलिस लाइन इटावा में  जनपद इटावा के समस्त थानों में एम- पासपोर्ट पुलिस एप के माध्यम से पुलिस जांच का शुभारंभ किया गया।थानों पर इस एप के माध्यम से जांच करने के लिए सभी थानो को टैबलेट प्रदान किये गये । सभी थानों से कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं उपनिरीक्षक को बुलाकर प्रशिक्षित किया गया। इस एप की सर्वप्रथम शुरूआत थाना कोतवाली इटावा से की गई है