न्याय दिवस पर ३ विवेचनाओं का निस्तारण

न्याय दिवस में तीन विवेचनाएं निस्तारित


इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित “न्याय दिवस”में एसएसपी आकाश तोमर ने तीन विवेचनाओं का तुरन्त निस्तारण किया।
           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, महेश अत्री अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे। न्याय दिवस में पूर्व से सूचीबद्ध मामलों (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) में वादी एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। आज कुल 03 प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। इस दौरान सभी मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रकरणों को सुना गया तथा सभी 03 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया।
        न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई