नमभूमि सरस और पक्षियों के लिए बहुत उपयोगी- डॉ राजीव

पक्षियों के लिए नमभूमि वरदान-- डा राजीव


इटावा। अंतराष्ट्रीय नमभूमि दिवस के अवसर पर सरसईनावर झील प्रांगण में भरथना रेंज के अंतर्गत वन विभाग और सोसाइटी फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने सयुंक्त रूप से बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इटावा के इस क्षेत्र की नमभूमि सरस और पक्षियों के लिए बहुत ही उम्दा है और विकास के नाम पर नमभूमि कम होती जा रही है जो चिंताजनक है। राजेश वर्मा, नेम सिंह यादव ने भी अपने-अपने विचारों को कार्यक्रम में साझा किया। 
         इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये वन क्षेत्राधिकारी भरथना प्रबल प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी लखना विवेकानंद दुबे, वन दरोगा संदीप यादव समेत भरथना रेंज के कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया।