इटावा।योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिए हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षाएं नकलबिहीन करवाने के कठोर निर्देश दिए हैं। इटावा जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 49000 छात्र छात्राएं शामिल हो रहीं हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा राजू राणा ने इटावा टाइम्स को बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में नकलबिहीन परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए जनपद में हाई स्कूल में 27000 और 22000 इण्टरमीडिएट परीक्षार्थी 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे।
डीआईओएस ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए 68 केन्द्र,7 ज़ोन,13 सेक्टर,3 सेक्टर मजिस्ट्रेट,6 उड़न दस्ते और 1 कंट्रोल रूम बनायेंगे हैं।इन सब शासन की मंशा स्पष्ट करने और समीक्षा के लिए जिला अधिकारी जे बी सिंह की अध्यक्षता में 8 फरवरी को 11 बजे विकास भवन के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई है।
नकलबिहीन परीक्षाएं करवाने की तैयारियां पूरी