मुख्यमंत्री ने इटावा के दो बहादुर बेटों को सम्मानित किया
इटावा।चकरनगर के दो वीर सपूतो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहादुरी के लिए सम्मानित किया। फर्रुखाबाद में एक सजायाफ्ता बदमाश ने अपनी एक वर्षीय बेटी के बर्थ डे पार्टी के नाम पर धोखे से गांव के दर्जनों बच्चों को घर पर बुलाकर बंधक बना लिया था। सिर फिरें बदमाश के चंगुल से मुक्त करवाने वाली टीम में इटावा के दो बेटे भी शामिल थे। सभी 23 बच्चों को चंगुल से रिहा कराया गया था इस बड़ी कामयावी को देखते हुए सीएम ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने जिन दो बहादुर बेटों को सम्मानित किया वे इटावा चकरनगर के सचेन्द्र चौहान व नगला जोर के अनुज तिवारी है यूपी पुलिस की स्पेशल टीम सदस्य हैं।बहादुरी के लिए आज लखनऊ में सम्मानित किये गए।