कोकपुरा में आरोग्य स्वास्थ मेला आयोजित

कोकपुरा में आरोग्य स्वास्थ मेला इटावा। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला नगरीय स्वास्थ केंद्र कोकपुरा शाला का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगो के स्वास्थ के प्रति बहुत सजग है। लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसके लिये आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि जनता के लिए जनपद में एक साथ 34 जगह पर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है । फरवरी से लेकर मार्च तक हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा। 
      इस अवसर पर सी एम ओ एन एस तोमर, डिप्टी सी एम ओ वीरेंद्र सिंह  जिला समन्यवयक निर्मल सिंह,समेत कईअधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे।