भाजपा नेताओं ने दुकानदारों को जागरूक किया
इटावा। भाजपा नेताओं ने दुकानदारों को सी ए ए के लिये समर्थन जुटाने एवं जागरूक करने के लिये सड़को पर निकले। बाजार में दुकानों पर जा- जा कर लोगो को जागरूक किया और सरकार द्वारा नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन के लिये जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस्डकॉल देने के लिये लोगो को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही देखने मे आया की बहुत से छोटे दुकानदार और ठेला वालों को इस कानून की जानकारी ही नही है। उनको सी सी ए ए से सम्बंधित जानकारी के पर्चे देकर जागरूक करने की कोशिश की गई।
इस अभियान में बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, प्रशांत राव चौबे, अन्नू गुप्ता, रजत चौधरी, शरद बाजपेयी समेत कई नेता शामिल रहे।
दुकानदारों को भाजपा नेताओं ने जागरूक किया