दस सालों से फरार चल रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

इटावा।दस सालों से फरार चल रहा ₹25000 का इनामी अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल अभियुक्त ‌को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
    जनपद में एसएसपी आकाश तोमर ने निर्देशन में अपराधियों धर-पकड़ एवं वाहन चैकिंग अभियान के दौरान थाना चौबिया प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ अपराधी एकत्रित हो रहें हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि दस सालों से फरार चल रहे और 25000 का इनामी बदमाश ब्रजमोहन को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जो फिरौती, अपहरण और हत्या के अभियोग में 10 वर्ष से वांछित शातिर अभियुक्त है।अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01तमंचा 315 बोर,02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।