अवैध शराब एवं गाड़ी बरामद

इटावा पुलिस ने अवैध शराब एवं एक वाहन बरामद किया


इटावा। पुलिस द्वारा 80 हजार रुपये  की अवैध शराब तथा 04 लाख रुपये  के वाहन (बरामदगी कुल कीमत 04 लाख 80 हजार  रुपये ) को किया बरामद । 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोंमर के निर्देशन में थाना भरथना पुलिस द्वारा  22 पेटी (1056 क्वार्टर ) अवैध शराब तथा 01 वाहन, कुल अनुमानित कीमत 04 लाख  80 हजार रू0  को बरामद किया गया ।
        एसएसपी आकाश तोमर ने इटावा टाइम्स को बताया कि जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना भरथना पुलिस टीम  विधुना बार्डर पर चेंकिग कर रहे थे कि तभी कस्बा भरथना इटावा की तरफ से मारुति ईको कार आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक द्वारा  गाडी को 200 मीटर विधूना बार्डर से पहले ही गाडी को लॉक कर भाग गया । गाडी की चेंकिग करने पर गाडी के अन्दर अवैध देशी शराब की 22 पेटीयॉ (1056 क्वार्टर) बरामद किये गये जिन पर CRAZY ROMEO WHISKY 180 ML लिखा हुया था । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। बरामद गाडी की नम्बर प्लेट चैंक करने पर आगे- पीछे की नम्बर प्लेट अलग –अलग पायी गयी  तथा गाडी के संबंध में विस्तृत जानकारी करने पर गाडी आगरा निवासी  जगदीश पुत्र रामजी लाल सहाता की  पायी गयी ।
जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 51/2020 धारा 60(2),63 आबकारी अधिनियम व 420,467,468,471,भादवि अभियोग पंजीकृत करकार्यवाही की जारही है बरामदगी में 22 पेटी कुल (1056 क्वार्टर) अवैध देशी शराब और 01 मारुति इको कार यूपी 80 CY 9588 की गई।