व्यापार मन्डल इटावा सीएए कानून को मुस्लिम विरोधी बताने वालों का पर्दाफ़ाश करने के लिए दिनांक 11जनवरी को 11 वजे जीआईसी मैदान से निकलने वाले जुलूस में शामिल होंगे। इस भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए जनसभा और उसके तुरन्त बाद एक जन जागरण रैली निकलेगी.
व्यापार मन्डल के जिलाअध्यछ अनन्त अग्रवाल ने जनपद के सभी व्यापार मन्डल के पदाधिकारियों एवं आम व्यापारियों से अपील की कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन व एक वर्ग में कानून के प्रति भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जीआईसीै मैदान इटावा पर 11बजे पहुंचा. अपील करने वालों में - रविशंकर अग्रवाल, गोविन्द दुवे,राम ममनोहरदीछित, प्रत्यूष वर्मा, मनीष गुप्ता, जय प्रकाश जैन, गुरुभेज सिंह भेजा, इरशााद
अली टिंन्कू, राजेन्द्रसिंह वर्मा, प्रिंस अग्रवाल, राम कुमार दुवे, श्रीमती मधु अग्रवाल, श्रीमती लछ्मी वर्मा, श्रीमती अंचल अग्रवाल, बंन्टी पोरवाल, संन्जू गुप्ता, अनिल कौशल, विनोद पोरवाल,आदि.
व्यापार मंडल सीएए के समर्थन में