वकीलों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

*इटावा:-* लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या के विरोध में जनपद के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जनपद के अधिवक्ताओं घटना की निंदा करते हुए मांग की है कि शिशिर त्रिपाठी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाये। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में मानवेन्द्र सिंह, देवेंद्र पाल, राजू यादव, अमित भदौरिया, जीशान अहमद, अनिल वर्मा, राजेश वर्मा, प्रवीन कठेरिया, राजीव कुमार, अभिनव यादव, रोहित यादव, दीपक वर्मा, सुभाष चंद्र, सीपी यादव, पूर्व पुलिस अधिकारी रामनाथ सिंह, शिवम कुमार इत्यादि शामिल रहे।