तिरंगा फहराने के लिए आयु सीमा की कोई सीमा नहीं
इटावा। अवध इंटरनेशनल अकादमी सराय नरोत्तम में ७१ वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के प़बंधक आर.डी.त्रिपाठी की 95 वर्षीय माता जी श्रीमती रामदेवी ने इस उम्र मे भी झंडारोहण करकेदर्शा दिया कि तिरंगे के लिए जज्बा कभी कम नहीं होता।