इटावा 24 जनवरी। अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित वारिस परिवार कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र जाटव एवं महामंत्री श्री सतीश कुमार यादव ने जनपद के समस्त आश्रित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के लोगों से अनुरोध किया है कि वे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में 9 बजे प्रातः ध्वजारोहण एवं 11 बजे देश बचाओ गोष्ठी में भाग लेने हेतु स्वतंत्रता सेनानी भवन पक्का तालाब इटावा में निर्धारित समय पर आने का कष्ट करें।
संयुक्त बयान में आश्रित परिवारों से यह भी अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावें। इस अवसर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए गुटबन्दी तोड़कर काम करने का भी संकल्प लिया जावेगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अधिक से अधिक २६को आएं