सांसद ने वितरित किए कम्बल एवं खिचड़ी

सांसद ने वितरित किए कम्बल एवं खिचड़ी
इटावा ‌।      अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं इटावा के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने इटावा के नुमाइश पंडाल में 10 हज़ार से अधिक गरीबो को वितरित किए कम्बल एवं खिचड़ी। 
इटावा सांसद प्रो राम शंकर कठेरिया अध्यक्ष एससी एसटी आयोग ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज विपक्ष जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं सीएए भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता लेनें के लिए नहीं है बल्कि यह पाकिस्तान,अफ्कनिस्तान, बंगलादेश में रहने वाले अल्पयाखकों नागरिकता देने के लिए अनुमति देता है और भारत में रहने अल्पयाखकों कोई खतरा नहीं है यह लोग गुमराह न हो। मकर-संक्रांति समरसता का त्यौहार है इसलिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है सब बराबर के भागीदार है इसलिए खिचड़ी में सफेद चावल और काले मूंग की दाल से खिचड़ी तैयार होती है