पुलिस ने चार पशु तस्करों से 83 पशुओं को बरामद किया

पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया ८३ पशुओं बरामद
इटावा। इटावा पुलिस द्वारा अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 83 पशुओं को बरामद करते हुए  04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
        जनपद में अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान में थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा अवैध रूप से तस्करी में ले जाए जा रहे 83  पशुओं को बरामद करते हुए (18भैंस,05भैंसा, 58 पड़रा) व 02 अवैध चाकू सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से बरामदगी एवं तस्करों का संक्षिप्त विवरण के अनुसार दिनांक 25.01.2020 को थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा उदी मोड़ चौराहे पर संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक ट्रक भिंड की तरफ से अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी भिंड की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करके घेरकर पकड़ लिया गया एवं ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक भैंस भैंसा एवं पड़रा भरे हुए पाए गए। 
      उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी संबंध में थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 6/20 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं मुकदमा अपराध संख्या 7/20, 8/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों में आकिव कुरैशी पुत्र असगर निवासी ग्राम जौरा थाना जौरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश,अनवर कुरैशी पुत्र चुन्ना कुरैशी निवासी पटपुरा थाना कोतवाली जनपद धौलपुर राजस्थान,शाकिर कुरैशी पुत्र खालिद कुरैशी निवासी जोरा थाना जौरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश,सलीम पठान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी पुराना शहर धौलपुर थाना पुराना शहर धौलपुर जिला धौलपुर राजस्थान  ।इन चारों तस्करों से 83 पशु,02 चाकू, 01 ट्रक संख्या एमपी 06 एचसी 8070,इस गिरफ्तारी में एस ओ अंजन कुमार सिंह थाना बढ़पुरा मय टीम शामिल थे।