पूर्व विधायिका सुखदेवी वर्मा के पुत्र स्व० प्रवीण वर्मा का शांति हवन संपन्न
इटावा। पूर्व विधायिका सुखदेवी वर्मा के सुपुत्र प्रवीण वर्मा के शांति हवन में सैकड़ो लोगो ने पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। शांति हवन में पहुंचे पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, व प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव।
श्रद्धाजंलि देने बालो में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव, पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, अशोक यादव पूर्व जिलाध्यक्ष औरैया, विद्याकान्त यादव, खन्ना यादव, सर्वेश शाक्य, इंजीनियर विनय यादव, सुनील यादव जिलाध्यक्ष, आदि नेताओ में प्रवीण वर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सुनील यादव ने इटावा टाइम्स को बताया कि प्रवीण जी बहुत ही सरल एवं सहज थे, उनका निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। अतुल वी एन चतुर्वेदी इटावा टाइम्स/डी न्यूज़