शौचालयों में भरा मिला ईंधन, सचिव की रोकी गई वेतन वृद्धि :- सीडीओ
पशु सेट न बनाने से ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सचिव को नोटिस जारी।
चकरनगर : विकास खंड चकरनगर की ग्राम पंचायत भोया के विकास कार्यों का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी, इटावा राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर शौचालय गुणवत्ता विहीन और अधूरे पाए गए। पशु सेट न बनने से नाराज निरीक्षण अधिकारी ने सचिव, ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। ग्राम सचिव का वेतन और वेतन वृद्धि भी रोकी गई। इस मौके पर जूनियर इंजीनियर को निरीक्षण अधिकारी ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की इमारतों को एक माह के अंदर टूटी छत को दोबारा से बनाने का आदेश दिया।