मुस्लिम बंधुओं को समझाया सीएए

इटावा सां।प्रो डा.रामशंकर कठेरिया ने मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भेंट कर सीएए और एन आर सी के संबंध में जानकारी दी और स्पष्ट किया कि यह कानून भारत के अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नहीं है साथ ही साथ मुस्लिम बंधुओं ने समस्याएं रखीं और मांग की कि इटावा से अजमेर शरीफ दरगाह जाने के लिये इटावा स्टेशन से निकलने वाली अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस का स्टॉपेज करवाया जाये जिससे इटावा से ज़ियारत को जाने वाले ज़ायरीन को अजमेर शरीफ जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल सके।


        सांसद डा.रामशंकर कठेरिया ने वादा किया कि रेल मंत्रालय से बात कर जल्द ही ट्रेन को रुकवाया जायेगा।


*बताते चले कि इटावा से बड़ी संख्या में लोग अजमेर शरीफ दरगाह ज़ियारत के लिए जाते है लेकिन इटावा से ट्रेन न होने के चलते ज़ायरीन को अभी तक दिक्कत का सामना करना पड़ता है*