लोक अदालत ८ फरवरी को

राष्ट्रीय लोक अदालत का प्री ट्रायल संपन्न।


इटावा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 8 फरवरी को होने वाला है।इस संबंध में जनपद न्यायाधीश श्री दिलीप सिंह यादव के निर्देशन में न्यायालय सभागार में प्री ट्रायल बैठक हुई जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों केसाथ लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
 बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज श्री नीरज गौतम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव अलंकृता शक्ति त्रिपाठी ने बैठक में आये प्रशासनिक अधिकारियों से अपेक्षा की वे 8 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह- समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वाद निपटवाने में अपना यथोचित सहयोग करें।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 8 फरवरी की राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व अभी तीन बैठकें और होनी हैं जिसमें 28 जनवरी व 5 फरवरी को बैंक से संबंधित मामलों की उनके अधिकारियों की तथा 3 फ़रवरी को पुनः प्रशासनिक अधिकारियों की प्री ट्रायल बैठक की जाएगी।
आज की बैठक में एसडीएम सदर सिद्धार्थ, एसडीएम भर्थना इन्द्रजीत सिंह, एसडीएम चकरनगर सत्यप्रकाश मिश्र,एसडीएम सैफई हेमराज सिंह, एसडीएम भी मौजूद रहे।