*इटावा*
*समर्थन रैली*
हजारों समर्थकों के साथ CAA, NRC एवं NPR के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 15000 नागरिकों ने मार्च भी किया।पैदल मार्च में हजारों लोगों के साथ कृषि मंत्री , सांसद एवं विधायकों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
*कृषि मंत्री का बयान......*
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा की हम लोग निंदा करते हैं। विरोधी एवं विपक्ष नागरिकता संशोधन का विरोध कर रहा है लेकिन हम लोग और देश की जनता समर्थन करती है। प्रियंका के caa हटाने के सवाल पर कहा कि उनकी कभी सरकार नही आएगी। वह केवल सपने देखें उनका बयान दिव्य स्वप्न जैसा है।