इटावा के दो बच्चे पीएम के साथ करेंगे परीक्षा पर चर्चा

पीएम के साथ " परीक्षा पर चर्चा" के लिए इटावा से दोनों बच्चों का चयन


इटावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी”के साथ 20 जनवरी 2020 को दिल्ली में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा से ख़ुशी यादव कक्षा-11 और संत विवेकानन्द सी0 से0 पब्लिक स्कूल, इटावा से शिवानन्द दीक्षित कक्षा-11 का चयन किया गया है I 
आर. रमेश कुमार IAS, राज्य परियोजना निदेशक द्वारा यह सूचना विद्यालय को प्राप्त हुयी है I इस उपलब्धि पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य भावना सिंह ,डॉ आनंद व चेयरमैन विवेक यादव ने दोनों बच्चों को बहुत बधाई और शुभकामनायें दी।