एसएसपी ने निलंबित किए थानाप्रभारी एवं चौकी प्रभारी

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता एवं श्री प्रमोद शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रकरण की विस्तृत जांच करायी जा रही है।     लखना चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता द्वारा चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल अपाचे नम्बर यूपी 80 डीवाई 7105 पर सवार तीन व्यक्ति 1. शिवराज सिंह पुत्र रामतेज निवासी नगला जोर थाना चकरनगर 2. पिंटू पुत्र भारत सिंह निवासी नगला जोर थाना चकरनगर 3. राहुल पुत्र जयश्रीराम निवासी असदपुरा थाना लवेदी इटावा को पकड़ा गया था जिनके विरूद्ध  दिनांक 07.01.2020 को थाना बकेवर पर  मोटर वाहन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर मोटर साइकिल को सीज किया गया था । बिना किसी विस्तृत जानकारी किये एवं उच्चाधिकारियों को प्रकरण के संबंध में अवगत कराये बिना उक्त पकडे गये  संदिग्ध व्यक्तियों को थाना स्तर से छोड दिया गया था प्रकरण क्षेत्राधिकारी भरथना के संज्ञान में आने पर जांच की गई तो पता चला कि उक्त मोटर साइकिल के संबंध मे थाना जसवंतनगर पर चोरी में अभियोग पंजीकृत हुआ था उक्त घटना क्रम के संबंध में क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा उक्त उपनिरीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने एवं गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के विरूद्ध कोई भी वैधानिक कार्यवाही अमल में न लाने का दोषी पाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को रिपोर्ट सौपी गई थी जिसमें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा को विस्तृत जांच करने के आदेश दिये गये थे तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा द्वारा उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता एवं श्री प्रमोद शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर पर क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा लगाये गये आरोपों अनुशासनहीनता, उदासीनता एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही/ स्वेच्छाचारिता की पुष्टि करते हुए जांच सौपी गई है । 


जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता एवं श्री प्रमोद शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रकरण की विस्तृत जांच करायी जा रही है ।