एसएसपी ने कम्बल वितरण के साथ किया थाने का निरीक्षण


इटावा:- एसएसपी आकाश तोमर ने कंम्बल वितरण के साथ साथ थाना बढ़पुरा का बारीकी से निरीक्षण।


आज बढपुरा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर व बढपुरा थाना प्रभारी द्वारा कंम्बल वितरण आयोजित किया गया था एसएसपी आकाश तोमर द्वारा करीब एक सैकड़ा गरीब असहाय लोगों को किए गए कम्बल वितरण।
एसएसपी ने थाना परिसर का किया बारीकी से निरीक्षण इस दौरान कंम्प्यूटर कक्ष,  रजिस्टर अभिलेख, थाने की नई बिल्डिगं के साथ साफ सफाई किया निरीक्षण।
एसएसपी ने बताया निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गई है। उसके लिए थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया।*
इस दौरान एसपी सिटी रामयश, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह, बढपुरा थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार, एसआई नेम सिंह मौजूद रहे।