डीएम ने कैलाश चन्द्र यादव को सम्मानित किया

कैलाश चन्द्र यादव को सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समिति के लिए सम्मानित किया गया।


इटावा ।जिला प्रोबेजन कार्यालय के सौजन्य से सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रबन्धन समिति के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कैलाश चन्द्र यादव को जे.बी. सिंह जिलाधिकारी महोदय, इटावा ने प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया तथा उनके इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि कैलाश चन्द्र यादव विद्यालय के संचालन के साथ- साथ तमाम सामाजिक क्रियाओं में सक्रिय रहते हैं, साथ ही प्रशासन के द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाती है उसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं तथा उसे सफलतापूर्वक पूर्ण करते हैं।
         गणतंत्र दिवस पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, इटावा जे.बी. सिंह ने सभी को सम्बोधित किया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कैलाश चन्द्र यादव की इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक  राजूराणा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, जिला प्रोबेजन अधिकारी प्रशांत जी, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री संजय शर्मा एवं प्रधानाचार्य  उमेश यादव सहित तमाम शिक्षाविदों एवं प्रबुद्धजनों ने शुभकामनाएं दी।