छात्र छात्राओं ने लिया भाग

सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता महुआ एप तथा सिटी वोटिंग एप बढ़-चढ़कर डाउनलोड किया

इटावा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इटावा नगर पालिका परिषद को प्रथम स्थान दिलाने के लिए समाज उत्थान समिति के सहयोग से जितेन्द्र भदौरिया व आदेश वर्मा की चैगुर्जी स्थित कोचिंग में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता महुआ एप तथा सिटी वोटिंग एप स्वच्छ भारत मिशन के ब्रान्ड एम्बेस्डर हरीशंकर पटेल व हिमांशू यादव ‘‘जिला काॅडीनेटर’’ स्वच्छ भारत मिशन, इटावा ने डाउनलोड कराया। 
हरीशंकर पटेल ‘‘ब्रान्ड एम्बेस्डर’’ स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) ने स्वच्छता की जानकारियाँ प्रदान करते हुये कहा स्वच्छता से ही मन मस्तिष्क का विकास सम्भव है। 
हिमांशू यादव ‘‘जिला कोर्डीनेटर’’ ने स्वच्छता महुआ एप सिटी वोटिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इन एपों के माध्यम से घर बैठे स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतों का निवारण तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इटावा नगर पालिका को प्रथम स्थान दिलाने में एक-एक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। उवेश और साजिव के सहयोग से एपों को डाउनलोड कराया गया।