भाजपा शासन में एफ आई आर जाति देखकर लिखी जाती है-- अखिलेश यादव
........जिस प्रकार छिबरामऊ में बस में आग लगी तो वहां पर हमने अपने सपा के कार्यकर्ताओं को भेजा, उनको राहत पहुंचाई और हमारी पार्टी के विधायक पूरी रात से मौजूद रहे लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में यह गलत तरीके से बस बनवाई गई होगी, गलत तरीके से परमिट लिया गया और संख्या से अधिक सवारियों को बैठा कर ले जाया गया। अधिक स्पीड में बस चलाई गई इसमें भाजपा सरकार की कमियां देखी जा सकती है।
......... जेएनयू हिंसा पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं कि भाजपा की सरकार जाति देखकर f.i.r. लिख रही है , जाति देखकर इलाज हो रहा है, इसी प्रकार वह दिल्ली में भी देखने को मिलने लगा है। भाजपा की सरकार के ही नकाबपोश आदमी थे, जिन्होंने वहां पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया। जामिया में भी वहां पर पुलिस अंदर घुस गई और लोगों को मारा पीटा सबसे बड़ी बात है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ठप नजर आ रही है।
सी एए पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरकार क्या जानना चाहती है कि जो चीज आधार में नहीं है क्या, अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्या जानने की कोशिश कर रही है, मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग कागज ढूंढते रह जाओगे फार्म नहीं भर पाओगे।