अवैध असलहा सहित २५ हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध असलहा सहित 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।


इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के  नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा 25 हजार के इनामी वाछितं अभियुक्त को अवैध देशी शराब व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया। 


थाना चौबिया पलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लोहिया पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम लोहिया कला के अन्दर की ओर जाने वाले रास्त पर थाना कोतवाली से वांछित अभियुक्त अवैध असलहा के साथ खडा हैं। मखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची जहां पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति खडा हआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया
एवं तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से वहां पर खडे होने का कारण पूछा तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अवैध देशी शराब बनाकर जनपद में विभिन्न स्थानों पर बेचता है तथा उसने शराब को यही पर नजदीक ही छिपा कर रखा हुआ है जिसे वह बेचने के लिए लेकर जाने वाला था। जिसे पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर कुछ दूरी पर झाडियो से बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 26/20 धारा 3/25 आर्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 27/20 धारा 60 आबकारी अधि0,420,467,468,471,272 भादवि अभियोग पजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित हैं।
         गिरफ्तार अभियुक्त
आशीष यादव पुत्र रामवीर सिंह नि0 नगला बरी थाना चौबिया इटावा से01तंमचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस एवं 206 पेटी (288 क्वार्टर) अवैध देशी शराब। अभियुक्त केआपराधिक इतिहास में मु0अ0सं0 391/18 धारा 379,411 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी,मु0अ0सं0 491/18 धारा 379,411 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी,मु0अ0सं0 579/18 धारा 379,411 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी,मु0अ0सं0 449/18 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली,मु0अ0सं0 539/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली,मु0अ0सं0 26/20 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना चौबिया,म0अ0सं027/20 धारा 60 आबकारी । अधि0,420,467,468,471,272 भादवि थाना चौबिया।