अभी भी ईमानदारी शेष है......
इटावा। किसी आदमी का मोबाइल फोन विवो कंपनी का टंच स्क्रीन जिसकी कीमत ₹ १००००/- खो गया था।वह फोन थाना बसरेहर निवासी कु० प्रीति दुबे को मिल गया था जिसको उन्होंने ने थाना बसरेहर में जमा कर दिया था। थाना पुलिस ने जांच के बाद पाया कि उक्त फोन किसनी निवासी अभिषेक गुप्ता का है।
दूसरी ओर फोन मालिक ने फोन की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सूचना के आदान-प्रदान के बाद थाना बसरेहर पुलिस ने फोन मालिक अभिषेक गुप्ता को कु० प्रीति दुबे ने हाथों द्वारा दिलवाया गया। फोन मालिक ने कु० प्रीति दुबे का आभार व्यक्त किया।
अभी भी ईमानदारी शेष है...