अभाब्रम करेगा बड़ा आंदोलन

*इटावा*


*अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा0) के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी ।*


आज चौगुरजी स्थित जिला कार्यालय पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा0 इटावा के जिलाध्यक्ष बंटी बाजपेई ने पीड़ित बेटी के परिजनों के साथ प्रेस वार्ता में जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, जसवंतनगर कस्बे के मोहल्ला पड़ाव मंडी निवासी अनुज कुमार मिश्रा की बेटी सौम्या की हत्या पिछले सप्ताह संदिग्ध परिस्थितियों में कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट संबंधित थाना जसवंतनगर में अपराध संख्या 2 /2020 में पंजीकृत है । जिसमे धारा 498A, 304B आईपीसी व 3/4 दहेज प्रतिबंध अधिनियम एवं 66A आईटी एक्ट में मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया है । साथ ही
उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि, उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही की जाएगी लेकिन अभी तक ना तो कोई जांच हटी और ना ही कोतवाल अनिल कुमार को हटाया गया है । आज 9 जनवरी तक जिले के अधिकारी एक्शन में नहीं आए हैं और हम सभी जानते हैं कि की देरी से किया गया न्याय अन्याय की श्रेणी में ही आता है श्री बाजपेयी ने कहा कि, जैसे मैनपुरी जनपद में अनुष्का पांडे हत्याकांड में समय पर न्याय ना मिलने की वजह से अधिकारियों को दण्ड भुगतना पड़ा था । इसी तरह यदि हमारी मांगो पर गम्भीरता से विचार न किया गया तो इन अधिकारियों को भी दण्ड भुगतना ही होगा । क्यों अपराधी खुलेआम घूम रहे है और उन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। साथ मे कोतवाल जसवंतनगर में भी अब सामाजिक समरसता का कोई भी भाव शेष नही रह गया है अतः ऐसे अधिकारी कहीं भी चार्ज देने के लायक नहीं है फिर भी ना जाने क्यों इन पर प्रशासन मेहरबान है उन्होंने कहा कि,हमारी उपरोक्त मांगों को दिनांक 12 जनवरी रविवार तक पूरा ना किया गया तो मजबूरन हमारी महासभा आगामी सोमवार 13 जनवरी को प्रशासन के विरोध में बड़ा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी । जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । आज की इस प्रेस वार्ता के समय कई  सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
महामंत्री रोहित चौधरी, उपाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित, अशोक कुमार शुक्ला, मनीष उपाध्याय अनुज कुमार मिश्रा ,कुलदीप चौधरी ,मयंक विधौलिया ,दिव्य मोहन चतुर्वेदी राघव तिवारी, अमिता मिश्रा, अवनीश मिश्रा ,ए के शुक्ला ,अमित कुमार भदोरिया, मनीष सिंह रिंकू, राजवीर पांडे राजू भाई मौजूद रहे ।
प्रेस वार्ता में मौजूद ऋषिकांत चतुर्वेदी प्रान्तीय संयोजक ब्राह्मण स्वाभिमान समिति उ0प्र0, जितेंद्र गुप्ता जिला महामंत्री खरौआ वैश्य समाज, शुभा चौहान प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उ0प्र0 , देवेंद्र सिंह चौहान जिला संरक्षक क्षत्रिय महासभा, ने अखिल भारतीय महासभा का समर्थन किया