अब प्याज राशन डीलर के यहां मिलेगा
इटावा । प्याज की बढ़ती कीमतों को ध्यान रखते हुए सरकार ने कम मूल्य पर जनता को इसकी आपूर्ति राशन डीलर्स के माध्यम से करवाने का प्रयास किया था लेकिन जब तक सरकार द्वारा राशन डीलर्स के पास प्याज आता तब तक बाजार में उपलब्ध प्याज की कीमतें कम हो गई है और सरकारी प्याज ₹६४/किलो गरीब जनता कैसे खरीदें। जिलाधिकारी के निर्देश पर १२ राशन डीलरों के यहां भेजा गया है।राशन डीलर्स की चिंता है कि माह के अंत में इस कीमत पर कौन खरीदेगा।
अब प्याज राशन डीलर्स के यहां मिलेगा