71 वाँ गणतंत्र दिवस २८ वीं पीएसी बटालियन में धूम-धाम से मनाया गया
इटावा।71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ २८ वीं पीएसी बटालियन में मनाया गया इस अवसर पर हिमांशु कुमार सेनानायक इटावा द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर 28 वाहिनी पीएसी इटावा में सहायक सेनानायक के पद पर नियुक्त निशांत शर्मा को जनपद गौतम बुद्ध नगर में वर्ष 2019 में क्षेत्राधिकारी के पद पर नियुक्ति के दौरान पुलिस सेवा में उनके अप्रतिम योगदान के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह (रजत) का मेडल प्रदान किया गया। हिमांशु कुमार द्वारा निशांत शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रशंसा चिन्ह धारण कराया। सेनानायक हिमांशु कुमार ने बताया कि पुलिस एवं पीएसी विभाग में ब्रिटिश शासन काल से प्रयोग की जा रही 303 राइफल जो लंबे समय से पीएसी पुलिस बल की शान रही है 303 राइफल का आविष्कार जेम्स पेरिस ली द्वारा किया गया एवं एनफील्ड कंपनी द्वारा सर्वप्रथम इसका निर्माण 1889 में किया गया इस राइफल को वर्ष 1895 में ब्रिटिश सेना द्वारा अपनी मूल पैदल सेना के मूल हथियार के तौर पर अपनाया गया एवं 1957 तक ब्रिटिश आर्मी की सेवा में रही इस राइफल ने प्रथम विश्व युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध एवं अन्य विभिन्न युद्धों के समय अपनी उपयोगिता सिद्ध किया भारत में इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ईसापुर में वर्ष 1907 में इस राइफल का निर्माण प्रारंभ किया गया वर्ष 1907 से 1974 के मध्य इस राइफल के विभिन्न संस्करणों का निर्माण ईसापुर में किया गया बदलती परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के दृष्टिगत इसके स्थान पर दूसरे शस्त्र पलाने की तमाम कोशिशों के बावजूद वर्ष 2013 तक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसका प्रयोग जारी रखा जिसका अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है जो आज 26 जनवरी 2020 के अवसर पर पुलिस एवं पीएसी विभाग में शानदार शस्त्र का प्रयोग बंद किए जाने की घोषणा की गई है आज 26 जनवरी से पुलिस पीएसी विभाग की लंबे समय से शान रही 303 राइफल को पुलिस विभाग से शानदार विदाई दी जा रही है कार्यक्रम के उपरांत हिमांशु कुमार सहायक सेनानायक निशांत शर्मा सहायक सेनानायक यादव शिक्षा अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह शिविर पाल द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।