उपदेश जनहित का होना चाहिए

*इटावा।उपदेश वह अच्छा है  जो एकता  समरसता  भाईचारे  की  गंगा बहा दे पद्मनाभ योगेश्वर  श्रीमद भगवत गीता के यथार्थ स्वरूप यथार्थ गीता के प्रणेता परम पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी ने श्री परमहंस आश्रम बाहुरी पर भक्तों को प्रवचन देते हुए कहा कि आज समाज में ऊंच-नीच जाति वर्ग संप्रदाय के भेदभाव के चलते समाज में भाईचारा गायब हो रहा है यथार्थ गीता इन सभी विपदाओं को को दूर करने में मानव धर्मशास्त्र यथार्थ गीता  समर्थ है स्वामी जी ने कहा कि इस आश्रम के सिद्ध संत रहे बच्चा महाराज ने भजन करते हुए पूर्ण पद प्राप्त किया वह महापुरुष की स्थिति प्राप्त कर ली कहा कि ब्रह्मलीन संत बच्चा महाराज की समाधि इस आश्रम में भक्तों को सदैव धर्म पथ का गीतोक्त मार्गदर्शन कराती रहेगी उनकी प्रेरणा भक्तों को सदैव यथार्थ गीता के बताए मार्ग पर चलाती रहेगी*


 *आज समाधि के कलश स्थापना कार्यक्रम में आए हुए बच्चा महाराज के सभी भक्तों एवं संतों का मैं हृदय से स्वागत करते हुए हैं आशीष देता हू कि वह मानव तन प्राप्ति का असल उद्देश्य पाने में सदैव सफल रहे पूज्य स्वामी जी भक्तों की श्रद्धा  एवं  बच्चा महाराज जीके प्रेम को देखते हुए 1 दिन प्रवास और बढ़ाने का निश्चय कर लिया है प्रतिदिन आश्रम पर भंडारा आयोजित हो रहा है अब स्वामी जी सोमवार को श्री परमहंस आश्रम बाहुरी से विदाई लेंगे बाहुरी के मुन्ना भदौरिया परिवार जिनका इस आश्रम की स्थापना में प्रारंभ से बड़ा योगदान रहा है बच्चा महाराज जी को यहां स्थापित कराने में जिन्होंने अपना योगदान दिया है वह परिवार सदैव बच्चा महाराज के आशीर्वाद से फलता फूलता रहेगा स्वामी जी मुन्ना भदौरिया के दूध डेयरी स्थित आवास पर चाय पीने भी गए उनके घर वालों को भी आशीष प्रदान किया इस अवसर पर शक्तेशगढ़ से पधारे तुलसी महाराज सोहम बाबा  लाले बाबा जी संतोष बाबा जी सहित अनेक संत उपस्थित रहे आश्रम के संत निर मोहानंद ने भक्तों एवं स्वामी जी के व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया अखिलेश बाबा टिल्लू बाबा सहदेव बाबा दीपू बाबा अमर सिंह ब्लाक प्रमुख हाथरस  आशीष तिवारी   राजकीय ठेकेदार संदीप मैनेजर हरवीर सिंह देवेंद्र सिंह डॉक्टर सीएस दुबे सीनियर एडवोकेट  राजीव शारदा प्रदीप भदोरिया राजेश दीक्षित केके त्रिपाठी मुनआ अनिल तिवारी आदि भक्तों ने स्वामी स्वामी जी एवं संतों व भक्तों की व्यवस्था में अपना अभूतपूर्व सहयोग लगाया*